Pages

फियोना की जुबानी, नानी की कहानी










बनी रहेंगी हम सब की रानी, 
All Rounder है मेरी नानी !

College जा कर बच्चो को पढ़ाती, 
घर आ कर फिर खाना बनाती,
कभी न बैठे जैसे सेठानी !
All Rounder है मेरी नानी !!

खूब सारे एक-साथ संभालती, 
जो मांगे वो बना के खिलाती,
बच्चो को करने देती मनमानी! 
All Rounder है मेरी नानी !!

करती सब की मदद, मांगे कोई हज़ार बारी ,
ध्यान रखती खूब, जब होती किसी को बीमारी,
हर मुश्किल से लड़ जाती जैसे स्वतंत्रा सेनानी !
All Rounder है मेरी नानी !! 

हर नज़ारे को बना देती सुहाना 
गाती सुरीला और मीठा गाना 
सबसे प्यारी, सबसे सयानी 
All Rounder है मेरी नानी !! 

दुनिया की सबसे अच्छी उनकी पारी ,
गोद में ले कर दे दे Kisses ढेर सारी, 
पसंद करती बहुत उनको फियोना थवानी !
All Rounder है मेरी नानी !!

बनी रहेंगी हम सब की रानी,
All Rounder है मेरी नानी !!








1 comment: